Latest
Home / Blog / भोजन का ज्योतिष में क्या है महत्व आइये जानें ।
Rajasthani Thali

भोजन का ज्योतिष में क्या है महत्व आइये जानें ।

🌸भोजन और ज्योतिष🌸

👉 “सेहत और स्वास्थ्य” से बढ़कर दुनिया में कोई चीज नही है, कितना भी धनी हो, यदि बीमार रहा तो उसका धन का लाभ वो स्वंय नही ले पाता, चलो आज आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आता हूँ:-
👉जिनको भोजन में हमेशा ऐसा लगता है कि नमक कम है, 101% उनका सूर्य लग्नकुंडली में पीड़ित या अशुभ भावो में होता हैं

👉जो मीठा खाना बहुत अधिक पसंद करते है या सुबह के नाश्ते में जलेबी के बिना नही रह पाते उनका गुरु कमजोर होता है…

👉जैसा कि आजकल प्रचलन सा चल रहा है, भोजन के वक़्त गप्पे-शप्पे मारने का…वो सेहत के लिये ठीक नही होता..इससे आपका “बुध” पीड़ित होता है सो यदि आप बुध को मजबूत करना चाहते हो तो भोजन के वक़्त बातचीत और मोबाइल से दूरी बनाये…

👉जो व्यक्ति खड़े-खड़े भोजन करता है जैसे शादी में आधुनिक बफे सिस्टम या सड़क पर चलते-चलते वडा-पाव खाना/कोल्ड ड्रिंक पीना…इससे आपका “चंद्रमा, शनि, मकर राशि, और मकर राशि” में बैठे ग्रह पीड़ित होते है, खड़े होकर पानी कभी ना पिये…

👉दोपहर में Curd-Rice (दही-चावल) खाने से आपके एक साथ पाँच ग्रहो को बल मिलता है…शुक्र, चंद्र, सूर्य, गुरु, मंगल…

👉यदि ज्यादा अचार,चटनी के बिना आपको खाना नीरस लगे तो “राहू” आप पर हमला करने को तैयार बैठा है….

👉खाने के साथ सलाद लेने से “चंद्र-मंगल” बली होते है…

👉कई सालो से सोचता था हमारे बुजूर्ग रात को खाने में 1 रोटी से ज्यादा कभी नही खाते, आखिर क्यों? आज समझ आया, रात को जितना कम भोजन करोगे कुंडली में “केतु” अपने शुभ फलों में 5 गुना अधिक वृद्धि करेगा…

👉अंकुरित चने खाने से शनि मजबूत होते है, रात को पानी मे अंजीर/किशमिश/मुनक्खा/बदाम भिगाकर सुबह खाने से “मंगल और चंद्र” बली होते हैं…

👉”गुटखा-🚬सिगरेट-शराब” से आपका राहू तुरंत एक्टिवेट हो जाता है फिर आपका शुभ-अशुभ प्रभाव आपकी वाणी में डाल देता हैं, चाय-कॉफ़ी से राहू, बीयर से बुध, वोडका से शुक्र, रम से मंगल तुरंत एक्टिवेट होते है, महँगी शराब जैसे “जैक डेनियल” आदि से सूर्य एक्टिवेट हो जाता है, ये सब तत्कालीन अवधि नशा रहने तक ही एक्टिवेट रहते है फिर Dilute हो जाते है..

👉”Non-Veg🍖” पर “मंगल और राहू” का आधिपत्य होता है..यदि इनकी भूख लगे तो आपकी कुंडली मे मंगल-राहू कमजोर है, खाली पेट या सुबह के नाश्ते में चिकन-मटन खाने वाले पुरुषों के शुक्राणु से 100% गंदी बदबू आती है और आतंकवादी प्रवृत्ति की संतान होती है वही सुबह नाश्ते में “🍎🍇फल-जूस-च्यवनप्राश” नियमित लेने वाले पुरुषों के शुक्राणु से कस्तूरी सी सौम्य महक आती है और उनकी संतान समाज का सदैव भला करती हैं..

👉”जूस” पीने से चंद्र-शुक्र बली होते है, “स्व-मूत्र” चिकित्सा जो स्व.मोरार जी देसाई जी करते थे उससे आपके नवग्रहों को एक साथ बल मिलता है यदि पहली मूत्र सुबह खाली पेट ली जाये तो और वो शराब पीने से तो बेहतर ही है…
👉हरे रंग वाले “नारियल के पानी” से “बुध-राहू-चंद्र” संतुलित होते है…खोबरा-किस खाने से चंद्र और सूर्य को बल मिलता है

👉महिलाओं का मासिक धर्म अनियमित हो तो कच्ची भिंडी खाली पेट खाये, आपका बच्चा यदि गणित में कमजोर हो तो हफ्ते में चार दिन उसे भिंडी की सब्जी खिलाना चालू करे, उसकी याददाश्त बहुत बढ़ जायेगी…

👉”अनार” के सेवन से सूर्य, “पपीते” से गुरु, और शनि,” अमरूद” से चंद्र-शुक्र,” 🍌केले” से गुरु और केतु, “इलायची” से शुक्र, और राहू, “लौंग” से राहू-शनि-मंगल-शुक्र, “Icecream” से गुरु-चंद्र-शुक्र, रोज खाली पेट ताजे सेब खाने से नवग्रह, “चीकू” से गुरु-शुक्र-केतु को बल मिलता हैं…

👉गुरु अशुभ फल दे तो 41 दिन “पाइनएप्पल” का ताजा जूस दोपहर में पीना चालू करे, इस उपाय के सामने 50 हजार का पुखराज फैल है, सुबह खाली पेट “चुकुन्दर” का जूस पीने से आपकी हर हँसी में तेजस झलकेगा….

👉दूध के साथ “शहद” लो तो मंगल-चंद्र मजबूत होते है, दूध के साथ केशर/शुद्ध देसी हल्दी मिलाकर पियो तो गुरु ग्रह आपको हर विपरीत परिस्थितियों से ठीक वैसे ही निकाल देगा जैसा कोई चाय में गिरी मक्खी को निकाल देता है..

👉फ्रिज में बचे हुए “आटे” की रोटी बीमारी ही देगी…फ्रिज का अँधेरा (कुंडली का आठवा भाव) जो फ्रिज के दरवाजा बंद होते ही हो जाता है, गीले आटे वाले चंद्र पर “केतु (नमी/फफूंदी)” अटैक करती है,जातक की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो जायेगी…

👉होटल या कही पर भी उतना ही पानी गिलास में भरे जितना पी सकते हो, जितना झूठा पानी छोड़ोगे या फेंकोगे चंद्रमा आपको नकारात्मक और तामसिक विचार देगा क्योकि आपका झूठा पानी अंत मे नाली(राहू) में चला गया, झूठा भोजन तो गलती से मत छोड़े नही तो दुनिया का कोई भी ज्योतिषीय उपाय आप पर असर नही दिखा पायेगा, किसानों का सम्मान करें… “जय जवान-जय किसान”

Check Also

2022 निर्जला एकादशी व्रत कब और क्यों?

इस वर्ष 10 जून 2022 को एकादशी दशमी विद्धा है, और अगले दिन यानी 11 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!