Latest
Home / छोटी-शांकली

छोटी-शांकली

छोटी शांकली व्रत में एक दिन निराधार एक दिन तारा भोजन एक दिन मध्यान्ह भोजन पूरे कार्तिक इसीक्रम से व्रत करना चाहिए|

छोटी सांकली कार्तिक लगते ही पूर्णमासी से करें|उस दिन पूरा उपवासक करें|फिर दो दिन भोजन करें|इसके बाद एक दिन भोजन न करें|इसके बीच में यदि रविवार या एकादशी पड़ जाये तो दो दिन तक बिलकुल भोजन न करें|इस प्रकार एक माह तक यह क्रम चलता रहे|व्रत पूरे होने के दिन हवन तथा उजमन करें|तेतीस ब्राह्मणों को भोजन करावें और एक ब्राह्मण तथा ब्राम्हणी (पति-पत्नी) को भोजन करावें फिर एक साड़ी और एक रूपया अपनी सासुजी को पाँव लगकर दे देवें|

error: Content is protected !!