🌸चंद्रवार🌸
👉उत्तम स्वास्थ्य और बीमारी ठीक करने के लिए उपाय :-सावन में किसी सोमवार को पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें…
👉अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का उपयोग करें, अभिषेक करते समय ॐ जूं स: मंत्र का जाप करते रहें, इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण के लिए प्रार्थना करें और प्रत्येक सोमवार को रात में सवा नौ बजे के बाद गाय के सवा किलो कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने का संकल्प लें, इस उपाय से बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है…
👉अगर किसी को बहुत ज्यादा मानसिक दुर्बलता है तो वे श्रावण मास के सोमवार को नियमित रूप से शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप करें…
👉 व्यापार में लाभ के लिये शर्करा और गन्ने के रस से औं नमः शिवाय जपते हुवें अभिषेक करें, लाभ होगा….
👉संसार से मन खिन्न है तो शिव पर गंगाजल से अभिषेक करें..
👉कुशा जल में भिगोकर शिव शिव कहकर अभिषेक करनें से बडी व्याधि भी शांत हो जाती है..
👉ब्रम्ह मुहूर्त में शिव के सामनें राम राम का जाप करनें से अविद्या का नाश, और ब्रम्हतत्व की प्राप्ति होती है….|