🌸सुगंध🌸
✍️”सुगंध द्वारा ग्रहों के आसान उपाय”
👉सुगंध या दुर्गंध से ना सिर्फ हम बल्कि हमारे आसपास कार्य कर रहे लोगो पर भी “प्रत्यक्ष” प्रभाव पड़ता है, तीन चीजे हमारे मस्तिष्क पर सीधा प्रभाव डालती है- “सुगंध, रंग और शब्द”..सुगंध का प्रत्यक्ष संबंध बुध ग्रह से है, आज मैं आपको विभिन्न सुगंधों से जुड़े ग्रहो के उपाय बतलाने जा रहा हूँ…
👉सबसे पहले स्पष्ट करूँगा की मार्केट में बिकने वाले Deo और Perfume का मैं सख्त और कट्टर विरोधी हूँ क्योकि इतने महँगे होने के बावजूद इनकी सुगंध कृत्रिम होती है साथ ही ये “Skin_Cancer” जैसी घातक बीमारी को भी जन्म देती है अतः “इत्र” (अच्छी क्वालिटी का) आप प्रयोग कर सकते हो, इत्र आपको लगभग 300 से अधिक सुगंधों में ISCKON मंदिर की दुकानों पर सुलभता से मिल जायेंगे…
👉1⃣सूर्य ग्रह:-यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह बुरे प्रभाव दे रहा है तो आप केसर या गुलाब की सुगंध वाले इत्र या Room Freshner का प्रयोग करें..
👉2⃣चंद्र ग्रह:- चंद्रमा मन का कारक है अत: इसके लिए चमेली और रातरानी के इत्र का उपयोग कर सकते हैं…
👉3⃣मंगल ग्रह:- मंगल ग्रह की परेशानी से मुक्त होने के लिए लाल चंदन का इत्र अथवा तेल का उपयोग कर सकते हैं…
👉4⃣बुध ग्रह :- बुध ग्रह की शांति के लिए चंपा का इत्र अथवा तेल का प्रयोग करे…
👉5⃣गुरु ग्रह :- केसर, केवड़े का इत्र के उपयोग के अलावा पीले फूलों की सुगंध का इस्तेमाल करे..
👉6⃣शुक्र ग्रह :- शुक्र के लिए सफेद फूल, चंदन और कपूर की सुगंध लाभकारी होती है…
👉7⃣शनि ग्रह :-शनि के खराब प्रभाव को अच्छे प्रभाव में बदलने के लिए कस्तुरी, लोबान का इत्र लगाये…
👉8⃣राहु और केतु परेशान कर रहे हो तो काली गाय का घी व कस्तुरी के इत्र का उपयोग करे, घर में प्रतिदिन कपूर जलाये, गुड़ और घी को मिलाकर उसे कंडे पर जलाये..
👉सावधानियाँ:-
👉गर्मियों में लोग अक्सर सफेद शर्ट पहनते है सो इत्र से शर्ट पर दाग लग सकता है अतः इत्र बनियान, मुट्ठी के बाहर, गर्दन के पीछे या नाभि के पास लगाये..
👉सुगंध जितनी हल्की और भीनी होगी उतना अधिक प्रभाव छोड़ती है और मन प्रसन्न रहता है..
👉विद्यार्थियों और अविवाहितों को सिर्फ “चंदन” का इत्र ही लाभ देता है अन्य इत्र जैसे Musk आदि से मन भटककर वासना में डुबा देता है…
👉रात को बाहर टहलते वक़्त, शमशान घाट जाते वक्त, कुँए के पास जाना हो तो या Long Drive(Bike पर) पर निकल रहे हो तो गलती से भी Deo-Perfume ना लगाये…
👉तेज, भड़कीली सुगंध बिल्कुल भी प्रयोग ना करे जैसे शांतिप्रिय समुदाय के कुछ लोग करते है, इससे आसपास के लोगो पर आपका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, अतः थोड़ा महँगा ही सही पर “प्रीमियम क्वालिटी” का इत्र प्रयोग करें।