कुण्डली मिलान (Kundli Milan)
वैवाहिक जीवन प्रारंभ करना हर व्यक्ति के जीवन का टर्निंग पॉइंट माना जाता है,अत: हर व्यक्ति अपने होने वाले जीवन साथी के साथ उसका जीवन केसा रहेगा ये जानना चाहता है।ज्योतिष शास्त्र के द्वारा मांगलिक दोष , पति पत्नी का स्वाभाव, संतान उत्पत्ति क्षमता,व्यापार,आदि की जानकारी हमें मिल सकती हैं| इस सिद्धान्त को अष्टकूट गुण मिलान (Ashtakoot Guna Milan) भी कहा जाता है। अधिकतम 36 गुणों में से जितने ज्यादा गुण मिलते हैं, विवाह के लिए उतना ही बेहतर रहता है।
Note: फॉर्म सबमिट करने के बाद फीस जमा करने पर ही उत्तर दिया जायेगा |
Note: After submitting the form the reply will be given only on submission of fee.