Latest
Home / Blog / बुध ग्रह के महाउपाय,बुद्धि को करें तीव्र।

बुध ग्रह के महाउपाय,बुद्धि को करें तीव्र।

🌸बुध विशेष🌸

👉बुध को अपने पक्ष में करने, और बुध ग्रह से हो रही समस्याओं का समाधान हेतु उपाय / बुध ग्रह को मजबूत करने का उपाय।

👉 बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करे, औं ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः…

👉 गणेशजी या माता दुर्गा की उपासना करे, देवी संबंधित स्त्रोत का पाठ नियमित रूप से करे..

👉अपनी भुवा, बहन और बेटी से अपने संबंधों में सुधार करे..

👉 किनरों का आदर करे और हरे रंग की साड़ी कुछ दक्षिणा उपहार स्वरूप दान दे, और पैर छूकर आशीर्वाद लेवे। (ये उपाय तभी करे जब बुध आपकी कुंडली में शुभ स्थिति में ना हो और बुध के कारण आप को किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो)..

👉अपने ऑफिस से जहा आप जॉब करते है वहासे कोई भी वस्तु चोरी ना करे जैसे – पैन, पेंसिल,या कोई राइटिंग पेड, स्टेपलर आदि , क्योंकि मै ने देखा है कि इसी छोटी छोटी चीजे व्यक्ति अपने ऑफिस से चोरी करता है अपने लिए या अपने बच्चों के लिए और जाने अंजाने में अपना और अपने बच्चो का बुध और गुरु दोनों खराब करलेता है…

👉घर में रोज पोछा लगाने के जल में गोमूत्र (देसी या कपिला गाय का मूत्र) मिक्स करे, या घर में गोमूत्र का छिड़काव करे घर के सभी कोनों में, इस उपाय से बहुत हद तक वास्तु दोष भी कंट्रोल होता है…

👉घर के उत्तर कोण में तुलसी लगाए, और इस स्थान को साफ सुथरा रखे…,

Check Also

astro welfare

2022 में ऋक् उपाकर्म (श्रावणी पूर्णिमा) शुक्ल-कृष्ण-यजु -उपाकर्म रक्षाबंधन कब और क्यों?

1.ऋक् उपाकर्म (श्रावणी पूर्णिमा) श्री मार्तंड,निर्णयसागर,त्रिकाल,भास्कर आदि पंचान्गानुसारेण| ऋग्वेदियों के इस उपाकर्म (ऋक् उपाकर्म)के तीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!