Latest
Home / Blog / यदि आपकी कुंडली में ग्रहण दोष बन रहा है, तो आज ग्रहण में करें ये उपाय शीघ्र होगा लाभ।

यदि आपकी कुंडली में ग्रहण दोष बन रहा है, तो आज ग्रहण में करें ये उपाय शीघ्र होगा लाभ।

🙏🏻 राधे राधे 🙏🏻

🌒 सूर्य ग्रहण 🌘

जिनकी भी जन्म कुंडली मे

🌞सूर्य
केतु

के साथ युति में हो वे सभी अपने स्थानीय सूर्य ग्रहण के समय🌞 सूर्य ग्रहण दोष निवारण विधि अवश्य करे

ग्रहण काल मे वेद लगने से पूर्व अपने घर की सभी खाने पीने की वस्तु में नहाने व पीने के जल में तुलसी पत्र व कुशा रखे

सूर्य सामग्री

लाल कपड़ा 1/2 मीटर
लाल फूल गुलाब या गुड़हल
लाल मसूर दाल 50 gm
गेंहू 50 gm
लाल मिठाई गुलाब जामुन
लाल कुमकुम थोड़ा सा
रक्त चंदन थोड़ा सा
मूगा 10 20 rs ka
ताबें का टुकड़ा
ये सभी सामग्री लाल कपड़े में बांध लें तत्पश्चात

केतु सामग्री

काला या ब्राउन कपड़ा लीजिये उसमे सात तरह के अनाज 50 50 ग्राम , काजल की डिब्बी, 50 ग्राम काला तिल बांध दीजिये

तत्पश्चात स्थानीय सूर्य ग्रहण के समय दोनों कपड़ो की पोटली हाथ मे ले और मन्त्र का उच्चारण करे या किसी से कराए
मन्त्र ना बोल पाने की स्थिति में सिर्फ
ॐ सूर्याय नमः , ॐ केतवे नमः ही बोले

☸☸☸ मन्त्र ☸☸☸

*ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: ॐ भूर्भुव: स्व:

ऊँ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन

ॐ स्व: भुव: भू: ॐ हौं ह्रीं ह्रां ॐ*

☸☸☸ मन्त्र ☸☸☸

धूम्रो द्विबाहुर्वरदो गदाभृत्

गृध्रासनस्थो विकृताननश्च

किरीटकेयूरविभूषिताड्गः

सदास्तु मे केतुगणः प्रशान्तः

तत्पश्चात दोनो पोटली से किसी भी घर के सदस्य से अपने ऊपर से नीचे की ओर 21 बार उतारा करवा लीजिये ओर बाद में वो सामग्री शुद्र को दान कर दीजिए

किसी भी तरह के संशय हेतु सम्पर्क कर सकते है

हरसिद्धि ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र।

Astrowelfare foundation

Mo.9883314639,+91 8949 654 925,

Check Also

astro welfare

रक्षाबंधन (श्रावणी पूर्णिमा) कब बांधे बहनें अपने भाइयों को राखी?

रक्षाबंधन (श्रावणी पूर्णिमा) अपराह्ण व्यापिनी श्रावण पूर्णिमा में रक्षाबंधन किया जाता है| भद्रा में यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!