Latest
Home / News / पाली पूण्य धरा में श्री कृष्ण रूखमणी विवाह कथा का भव्य आगाज कथा व्यास श्री कन्हैया लाल जी पालीवाल प्रभु प्रेमी जी महाराज के श्री मुख से ज्ञानामृत 12.30 से 4 बजे तक

पाली पूण्य धरा में श्री कृष्ण रूखमणी विवाह कथा का भव्य आगाज कथा व्यास श्री कन्हैया लाल जी पालीवाल प्रभु प्रेमी जी महाराज के श्री मुख से ज्ञानामृत 12.30 से 4 बजे तक

पाली पूण्य धरा में श्री कृष्ण रूखमणी विवाह कथा का भव्य आगाज
कथा व्यास श्री कन्हैया लाल जी पालीवाल प्रभु प्रेमी जी महाराज के श्री मुख से हुआ, कथा ज्ञानामृत 12.30 से 4 बजे तक आज 13,8,2019 से 15,8,2019 रक्षा बन्धन पालीवाल समाज एकता दिवस तक रसपान करवाएंगे, आज मंगलवार को सुबह 11:15बजे कलश यात्रा के साथ ही कथा अग्रसेन वाटिका पाली में प्रारंभ हुई। पाली में पालीवाल समाज की कुलदेवी माँ रूखमणी जी के दिव्य पालीवाल धाम रूखमणी मंदिर निर्माण के तत्वावधान में चल रही कथा के प्रथम दिवस में महाराज श्री ने भीष्म कथा,परिक्षित वृतान्त, व कृष्ण जन्म कथा पर प्रकाश डालते हुए भक्तों को बताया कि भगवान भक्त की गर्भ में भी जाकर रक्षा करते हैं, इसलिए हमे भगवान की समर्पण भाव से भक्ति होनी चाहिए। इसके साथ ही अनेक दृष्टांतो को समझाया कथा सुनने के लिए पाली व आसपास के गांवों से लोग आए,वही पालीवाल ब्राह्मण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयपाल जी , राजस्थान पालीवाल ब्राह्मण सेवा समिति पाली के रमेश जी पालीवाल, ललित जी पालीवाल सारंगपुर,भूरामल जी,बाबूलाल जी कोटा,सत्यनारायण जी कोटा,
आदि उपस्थित थे ।

About astro welfare

Check Also

astro welfare

रक्षाबंधन (श्रावणी पूर्णिमा) कब बांधे बहनें अपने भाइयों को राखी?

रक्षाबंधन (श्रावणी पूर्णिमा) अपराह्ण व्यापिनी श्रावण पूर्णिमा में रक्षाबंधन किया जाता है| भद्रा में यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!