Latest
Home / About Us

About Us

[vc_row][vc_column][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]
हिमान्गजा सुतानुजं गणेशमीश नन्दनं एकदंत वक्रतुंड नागयज्ञ सुत्रकम् |
रक्तगात्र धूम्रनेत्र शुक्ल वस्त्र मंडितम् कल्पवृक्ष भक्तरक्ष ते नमो गजाननम् ||

प्रिय सनातन प्रेमी बन्धुओं “परोपकारार्थ निमितौ ब्रह्मणा द्विज:” परोपकार करने के लिए ब्रह्मा जी ने ब्राह्मणों (द्विज) का निर्माण किया हैं |
इसी सूक्ति को चरितार्थ करते हुए हम विगत डेढ़ दशक से लगातार पीड़ित मानव जन की ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से सेवा करते आरहे हैं |
प्रिय मित्रों ये एक परम सत्य है कि इस मृत्युलोक में समस्त प्राणी का जन्म किसी न किसी स्थान, वार, नक्षत्र, ग्रह गोचर आदि में होता है, अत: ग्रहों की स्थितिया प्राणी मात्र को निश्चित तोर पर प्रभावित करती है | हमारा उद्देश्य शुरू से ही निश्चित व सटीक रहा है कि ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से बिना किसी भय या भ्रम को फेलाते हुए केवल वास्तविकता का परिचय करवाते हुए मानवजन को सरल व सटीक परामर्श व उपाय बताकर समस्या का समाधान करना रहा है | “धर्मो रक्षति रक्षित:, धर्मेण हन्यते व्याधि” को ध्यान में रखकर हमारी संस्था “astro welfare foundation” सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैं, इति शुभम् ||
( ज्योतिर्विद आचार्य पं. गजानन शास्त्री )
[/vc_column_text][vc_video link=”https://www.youtube.com/embed/U7YLJzThtO4″ css_animation=”fadeInDown”][/vc_column][/vc_row]
error: Content is protected !!