।।श्री गणेशाय नमः।।
।।बारह महिनों की एकादशी व्रत में खाद्य सामग्री नामावली।।
1 मार्गशीर्ष बदी एकादशी को तुलसी लेने से कुता की योनि छूटती है ।
2 मार्गशीर्ष सुदी एकादशी को किशमिस लेने से बैल की योनि छूटती है ।
3 पौष बदी एकादशी को पंचामृत लेने से दीमक की योनि छूटती है ।
4 पौष सुदी एकादशी को तिल लेने से कीडे की योनि छूटती है ।
5 माघ बदी एकादशी को बिदाम लेने से कछुआ की योनि छूटती है ।
6 माघ सुदी एकादशी को गन्ना लेने से सुअर की योनि छूटती है ।
7 फाल्गुन बदी एकादशी को सिंगोडा लेेने से गिद्ध की योनि छूटती है ।
8 फाल्गुन सुदी एकादशी को आंवला लेना चाहिये ।
9 चैत्र सुदी एकादशी को चिरौंजी दाना लेने से कोए की योनि छूटती है ।
10 चैत्र बदी एकादशी को गाय का दूध बच्छी की मां का लेना चाहिये ।
11 वैशाख बदी एकादशी को लौग लेने से बगुला की योनि छूटती है ।
12 वैशाख सुदी एकादशी को बेलगिरी लेनि चाहिये ।
13 ज्येष्ठ बदी एकादशी को काकडी लेने से उल्लू की योनि छूटती है।
14 ज्येष्ठ सुदी एकादशी को खरबुजा लेने से अजगर की योनि छूटती है ।
15 आषाढ़ बदी एकादशी को अनार लेने से चोपाया की योनि छूटती है ।
16 आषाढ़ सुदी एकादशी को आम लेने से मुर्गी की योनि छूटती है ।
17 श्रावण बदी एकादशी को केला लेने से मगरमच्छ की योनि छूटती है ।
18 श्रावण सुदी एकादशी को गुड लेने से ऊंट की योनि छूटती है ।
19 भाद्रपद बदी एकादशी को गोमुत्र लेने से गोलोक मे जाते है ।
20 भाद्रपद सुदी एकादशी को गोबर लेने से चील की योनि छूटती है ।
21 आश्विन बदी एकादशी को पपीता लेने से कबूतर की योनि छूटती है ।
22 आश्विन सुदी एकादशी को मोसमी लेने से सूअर की योनि छूटती है ।
23 कार्तिक बदी एकादशी को गुड खोपरा लेना चाहिये ।
24 कार्तिक सुदी एकादशी को मिश्री लेने से बंदर की योनि छूटती है ।
25 पुरुषोत्तम मास की बदी एकादशी को दूध घी लेने से वैकुण्ठ जाते है ।
26 पुरुषोत्तम मास की सुदी एकादशी को गुड लेने से लख चौरासी योनी छूटती है|