इस वर्ष 10 जून 2022 को एकादशी दशमी विद्धा है, और अगले दिन यानी 11 जून 2022 को एकादशी द्वादशी युता है। इस स्थिति में द्वादशी क्षय हो जाती हैं। तथा कुछ उत्तर पश्चिम क्षेत्रों मे एकादशी क्षय हो रही हैं। दोनों ही स्थितियों में स्मार्तों को सूर्योदय वेधवती दशमी के दिन एवं वैष्णवो को द्वादशी/ त्रयोदशी युता एकादशी के दिन यह व्रत करना चाहिए, ऐसा शास्त्र निर्णय है।
एकादशी द्वादशी च रात्रि शेषे त्रयोदशी। त्रयह: स्पृक् तदहोरात्रं नोपोष्यं तत्सुतार्थिमि:।।
स्पष्ट है- इस नियम के अनुसार स्मार्त लोग (गृहस्थी) दशमी युता एकादशी के दिन 10 जून 2022,को और वैष्णव लोग द्वादशी त्रयोदशी युता एकादशी के दिन 11जून 2022, को यह निर्जला भीम एकादशी व्रत करेगें।
अन्य मतानुसार-
